Motivation Quotes In Hindi(मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में)

हर इंसान की ज़िन्दगी में एक ऐसा समय जरूर आता है जब वह थक हार जाता है, उम्मीदें टूटने लगती हैं और मन निराशा से भर जाता है। ऐसे समय में एक मोटिवेशनल कोट्स  या प्रेरणादायक विचार जीवन में नई ऊर्जा  का संचार करते  है। मोटिवेशनल कोट्स (Motivational Quotes) हमारे सोचने का नजरिया बदल सकते हैं, और यही छोटी-छोटी बाते हमें फिर से खड़ा कर देती हैं। और जीवन कुछ बड़ा करने के लिए प्रेरित करती है 

इस लेख में हम कुछ बेहतरीन प्रेरणादायक उद्धरणकोट्स  (Motivational Quotes in Hindi) साझा कर रहे हैं, जो आपके भीतर की शक्ति को जगाने में मदद करेंगे

Motivational Quotes in Hindi And English (प्रेरणादायक विचार: ज़िन्दगी बदल देने वाले मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में)

  • जब जिद जीत की हो, तो घाव मायने नहीं रखते।

(When you are determined to win, wounds do not matter.)

  • लोगों के बारे में मत सोचो कि वे क्या कहेंगे। जो तुम्हारा मन कहे, वही करो — लेकिन कुछ हटकर करो, ताकि तुम्हारी तरक्की खुद शोर मचा दे।

(Don’t worry about what people will say. Do what your heart says – but do something different, so that your progress makes its own noise.)

  • तुम्हारा आत्मविश्वास ही तुम्हारी सबसे बड़ी ताकत है —इसे कभी टूटने मत देना, यही तुम्हारी सफलता की चाबी है।

(Your self-confidence is your greatest strength – never let it break, it is the key to your success.)

  • वो करो जो तुम्हें खुशी दे, ना कि वो जिसे दुसरो को ख़ुशी मिले ।

(Do what makes you happy, not what makes others happy.)

  • अगर हार के डर से खेलोगे ही नहीं, तो जितगे कैसे?

(If you don’t play for fear of losing, then how will you win?)

  • या तो वक्त के साथ बदलना सीखो, या वक्त को अपने अनुसार बदलना — तभी ज़िंदगी में कुछ बड़ा कर पाओगे।

(Either learn to change with time, or change time according to your wishes – only then will you be able to achieve something big in life.)

  • मज़ा तो उसी काम को करने में आता है, जो हो नहीं सकता ।

(The fun lies in doing the work that cannot be done.)

The fun lies in doing the work that cannot be done
  • आसान चीजों का शौक नहीं मुझे मुश्किलें मज़ा देती है ।

(I am not fond of easy things, difficulties enjoy me.)

  • ख्वाहिशों का कैदी हूँ मुझे हक़ीक़ते,  सज़ा देती हैं.. आसान चीज़ों का शौक नहीं मुझे,  मुश्किलें मज़ा देती हैं…

(I am a prisoner of my desires, reality punishes me. I am not fond of easy things, difficulties give me fun…)

(You become what you think – Gautama Buddha)

(If you make up your mind, half the battle is won. – Theodore Roosevelt

  • जीवन के बारे में जाने बिना जीने का कोई अर्थ नहीं।

There is no meaning in living without knowing about life.

  • सपने सोने से पुरे नहीं होते उनके लिए नींद से उठकर मेहनत करनी पड़ती है। तब जा कर सपने पुरे होते है

(Dreams are not fulfilled by sleeping, for them one has to wake up from sleep and work hard. Only then the dreams are fulfilled)

  • सपने तुम्हारे हैं, तो मेहनत भी तुम्हें ही करनी होगी,
    कोई और आकर तुम्हारे सपनों को पूरा नहीं करेगा।

(The dreams are yours, so you will have to work hard, no one else will come and fulfill your dreams.)

  • सफलता तभी मिलती है जब कोई काम आदत बन जाए,
    वरना कोशिशें भी अधूरी रह जाती हैं।

(Success is achieved only when some work becomes a habit, otherwise the efforts also remain incomplete.)

  • किसी भी जंग को जीतने के लिए सबसे पहले उसे अपने दिमाग में जीतना ज़रूरी होता है।
    अगर तुमने मन में ठान लिया कि तुम जीत सकते हो, तो तुम्हें कोई नहीं हरा सकता।
    लेकिन अगर तुमने लड़ाई से पहले ही हार मान ली, तो तुम बिना लड़े ही हार जाओगे।
    क्योंकि दृढ़ निश्चय ही जीत की ओर पहला कदम होता है।

(To win any battle, it is necessary to first win it in your mind.

If you decide in your mind that you can win, then no one can defeat you.

But if you give up before the battle, then you will lose without even fighting.

Because determination is the first step towards victory.)

  • मंज़िल भले ही ना मिले,
    लेकिन रास्ते ज़िंदगी के कई सबक दे जाते हैं।

(Even if we don’t reach our destination, but the journey teaches us many lessons about life.)

  • इंसान की सोच ही उसका भविष्य तय करती है,
    वो अच्छा बने या बुरा — यह उसकी सोच पर ही निर्भर करता

(A person’s thinking decides his future. Whether he becomes good or bad – it depends on his thinking.)

A person's thinking decides his future. Whether he becomes good or bad - it depends on his thinking
  • जितना सीखोगे, उतना ही आगे बढ़ोगे — यही जीवन का सत्य है।

(The more you learn, the more you progress – this is the truth of life.)

  • हर दिन नया होता है,
    कल क्या हुआ उसे छोड़ो और आज पर फोकस करो —
    तभी सफलता तुम्हारे कदम चूमेगी।

(Every day is new, leave what happened yesterday and focus on today — only then will success kiss your feet.)

  • जो व्यक्ति  अपने सपने को साकार नहीं कर पाते, तो कोई और  अपने सपने साकार करने में मदद के लिए  रख लेगा।

(If a person is unable to fulfill his dreams, he will hire someone else to help him fulfill his dreams.)

  • अगर तुम्हें अपनी ज़िंदगी बदलनी है, तो तुम्हें ही बदलनी होगी, क्योंकि कोई और आकर मैं सिर्फ खुद को अपनी दुनिया कैसी है ये में अच्छे से जनता हु

(If you want to change your life, then you will have to change it yourself, because no one else can come and I only know myself and how my world is.)

  • समय इंसान को वो बना देता है जो वो बना नहीं चाहता

(Time makes a person what he doesn’t want to be)

  • मजबूर किया था।जो भी तुम्हारी सफलता में रोड़ा बने, उसे काट फेंको—चाहे वो कोई भी बाधा हो।

(Whatever comes in the way of your success, cut it off-no matter what the obstacle may be.)

  • लहरों हार का ख्याल आते ही उस जुनून को याद करो, जिसने तुम्हें शुरुआत करने पर

(When you think of losing the waves, remember the passion that made you start)

  • तुम्हारी ज़िंदगी नहीं बदलेगा।

(It won’t change your life.)

  • खिम लेकर गिरना बेहतर है, बजाय इसके कि बिना कोशिश के पछताजोवे में जीना पड़े।

(It is better to fall with a flaw than to live with regret without trying.)

  • जब भी लगे कि रास्ता मुश्किल है, खुद से ये वादा याद दिलाना — मैं तब तक नहीं रुकूंगा जब तक जीत नहीं मिलती।

(Whenever you feel that the path is difficult, remind yourself of this promise  I will not stop until I achieve victory.)

  • जब तक तुम अपने डर  पर जीत हासिल नहीं कर लेते तब तक तुम कुछ नहीं कर सकते

(You can’t do anything until you conquer your fear)

  • डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।

(The boat does not cross the ocean by being afraid; those who try never lose.)

डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
  • एक वादा खुद से: न मैं कभी गलत करूंगा, न किसी को गलत करने दूंगा, और न ही गलत  होते देखूँगा।

(A promise to myself: I will never do anything wrong, nor will I let anyone else do anything wrong, nor will I allow anyone else to do anything wrong.)

  • जीवन तब और अधिक सार्थक हो जाता है जब आप इस साधारण तथ्य को समझ जाते हैं कि आपको ये पल  दोबारा नहीं मिलेगे।

(Life becomes more meaningful when you understand the simple fact that you won’t get these moments again.)

  • जो अपनी गलतियों से नहीं सीखता, वो जिंदगी भर पछताता है।

(One who does not learn from his mistakes, regrets them for the rest of his life.)

  • मुझे नहीं पता मेरी लाइफ स्टोरी कैसी होगी लेकिन उसमें यह कभी नहीं लिखा होगा कि मैं कभी हार मानी थी

(I don’t know what my life story will be like but it will never be written in it that I ever gave up

  • उसे कोई नहीं रोक सकता जिसने शुरुआत मुश्किलों से लड़कर की हो

(No one can stop the one who starts by fighting with difficulties)

  • एक मंजिल पर पहुंचने के बाद अगली मंजिल का इंतजार करो यही जिंदगी है

(After reaching one destination wait for the next destination this is life)

  • हर सुबह एक नया दिन और एक नया अवसर लेकर आती है। इसलिए कल को भूल कर नए सिरे से शुरुआत कीजिए

(Every morning brings a new day and a new opportunity. So forget yesterday and start afresh)

  • असफलता के सबक ही सफलता की चाबी है ।

(The lessons of failure are the key to success.)

  • इतनी मेहनत करो की मेहनत भी तुम पर फ़िदा हो जाए

(Work so hard that your hard work reflects back on you)

  • जिन्हें सफलता चाहिए, वे इंतज़ार नहीं करते—वे अवसर गढ़ते हैं और आगे बढ़ते हैं।

(Those who want success don’t wait—they create opportunities and move ahead.)

  • आज तक कोई मौका खुद-ब-खुद नहीं आया; सफल वही होता है जो खुद अवसर का निर्माण करता है।”

(Till date no opportunity has come by itself; only that person succeeds who creates the opportunity himself.”)

  • बड़ा सोचो ,जल्दी सोचो ,आगे सोचो विचारों पर  किसी का अधिकार नहीं है ।” – धीरूभाई अंबानी

(Think big, think fast, think ahead. Nobody has a monopoly on ideas.” – Dhirubhai Ambani)

  • सफलता पाने  के लिए, असफल होना भी  जरूरी है। क्योकि असफलता ही हमे सिखाती है सफल कैसे होते है

(To achieve success, it is necessary to fail. Because failure teaches us how to be successful)

  • अगर आप सफल होना चाहते हो तो आपको अपने काम में एकाग्रता लानी होगी..” – बिल गेट्स

(If you want to be successful, you have to concentrate on your work..” – Bill Gates)

  • कुछ पाने के लिए कुछ खोना भी पड़ता है; जो बीत गया उसे छोड़कर अपने आज को बेहतर बनाओ।

(To gain something you have to lose something; Leave behind what has passed and make your present better.)

  • कोई भी काम तब तक ही मुश्किल लगता है, जब तक उसे किया ना गया हो।

(Any work seems difficult only until it is done.

  • आपकी सबसे बड़ी ताकत आपके अंदर है।
  • (Any work seems difficult only until it is done.)
  • जो व्यक्ति किसी चीज को करने  से नहीं डरता है उसे कोई नहीं हरा सकता

(No one can defeat a person who is not afraid to do anything)

  • उन लोगों को जीत कर दिखाना जो तुम्हारी हर का इंतजार कर

(Conquer those people who are waiting for you)

  • इंसान की  कमजोरी उसका डर है तो अपने डर को खत्म करो और आगे बढ़ो

(A person’s weakness is his fear, so eliminate your fear and move forward)

  • जीवन में वह मुकाम हासिल करो जो आज तक तुम्हारे खानदान में किसी ने ना किया हो

Achieve that position in life which no one in your family has achieved till date

  • जो व्यक्ति दूसरों पर निर्भर रहते है वो जीवन में कुछ नहीं कर पाते  है

(Those people who depend on others cannot do anything in life.)

Considering yourself weak is the biggest sin. – Swami Vivekananda

  • जो सपने देखते हैं और उन्हें पूरा करने की कीमत चुकाने को तैयार रहते हैं, वही सफल होते हैं।— एपीजे अब्दुल कलाम

Only those who dream and are willing to pay the price to fulfill them are successful.

  • अगर आप कुछ करना चाहते हैं, तो पहले खुद पर विश्वास करना शुरू कीजिए।

(If you want to do something, first start believing in yourself.)

  • हारना तब जरूरी हो जाता है, जब जीतने की कोशिश करना बंद कर देते हैं।

Losing becomes necessary when you stop trying to win.

(Dreams are not what we see in sleep, dreams are those which do not let us sleep. – Dr. APJ Abdul Kalam)

  • किस्मत मौका देती है, लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है।

Luck gives opportunity, but hard work surprises everyone.

  • मुश्किलों से मत घबराओ, ये तो आती हैं आपकी ताकत परखने।

(Don’t be afraid of difficulties, they come to test your strength.)

  • सफलता की शुरुआत विश्वास से होती है और अंत मेहनत से।

(Success begins with confidence and ends with hard work.)

  • अगर ज़िन्दगी में कुछ पाना है, तो अपने तरीके बदलो, इरादे नहीं।

(If you want to achieve something in life, then change your methods, not your intentions.)

  • जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते, तब तक भगवान पर विश्वास करना भी अधूरा है।

(Believing in God is incomplete unless you believe in yourself.)

  • वक़्त से लड़ो, किस्मत खुद बदल जाएगी।

Fight with time, destiny will change itself.

  • जो इंसान हार मान जाता है, वही असली हारता है।

The person who accepts defeat is the real loser.

  • जिसने खुद को बदल लिया, उसकी ज़िन्दगी खुद-ब-खुद बदल गई।

The one who changed himself, his life changed automatically.

  • जो लोग अंदर से मजबूत होते हैं, वही असली विजेता बनते हैं।

Those who are strong from within become real winners.

  • संघर्ष जितना बड़ा होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी।

The bigger the struggle, the more glorious the victory.

  • कामयाबी कभी रातोंरात नहीं मिलती, इसे पाने में वक्त लगता है।

Success is never achieved overnight, it takes time to achieve it.

  • धैर्य रखो, हर चीज़ वक्त के साथ मिलती है।

Be patient, everything comes with time.

  • सोच बदलो, नज़ारे बदल जाएंगे।

(Change your thinking, your perspective will change.)

  • जो गिरने से डरता है, वो कभी उड़ नहीं सकता।

who is afraid of falling can never fly.

  • मंज़िल उन्हीं को मिलती है जो रास्तों से हार नहीं मानते।

Only those reach their destination who do not give up on the path.

 Motivational Shayari

  • कभी एक ही चीज पर निर्भर मत रहो।
    एक में सफल होने के बाद कुछ नया सोचो,
    उसे पूरा करो और फिर अगली मंज़िल की ओर बढ़ो।
    हमेशा कुछ नया करते रहो, क्योंकि लोग सिर्फ तब तक साथ होते हैं जब तक तुम सफल हो।
    एक असफल इंसान को न कोई पूछता है, न ही मदद करता है।
  •  

ShankyKing@

I am professional digital marketing with years of work experience and self-motivated. Shanky is dedicated to helping others achieve their lifestyle goals. Through her engaging blog posts, Shanky shares her wisdom and insights on various topics healthy habits, life, technology and beauty.

Leave a Reply